BIHAR ELECTION 2025 : नवादा में अखिलेश यादव ने महागठबंधन समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में किया चुनावी सभा, मांगा वोट

Edited By:  |
bihar election 2025

नवादा : बिहार के नवादा में 11 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान को लेकर चुनावी सरगरमी तेज हो गया है. नवादा आईटीआई मैदान में उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को महागठबंधन समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी सभा किया.

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बिहार में चुनाव प्रचार अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में तो यूपी की जनता पटखनी दे चुकी है. योगी जी के बातों पर भरोसा नहीं करना है. योगी होकर झुठ बोल रहे हैं. आज देश में किसानों की हालत क्या हो गई है. जो किसानों को खाद नहीं दे पा रहे हैं,युवकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है. वो किस मुंह से बिहार में वोट मांगने आ रहे हैं. यूपी की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है. अवध की जनता ने अवध में हरा दिया है. अब मगध में जनताहरायेगा.

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट--