BIHAR ELECTION 2025 : लखीसराय में विजय कुमार सिन्हा ने किया चुनावी सभा, एनडीए के पक्ष में लोगों से मांगा वोट

Edited By:  |
bihar election 2025

लखीसराय : बिहार में आगामी 6 नवंबर को पहले चरण के होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए का जनसंपर्क अभियान तेज है. डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को बड़हिया प्रखंड के गुट्टा पूर्वी,गुट्टा पश्चिमी,आदर्श लक्ष्मीपुर दरियापुर सहित कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने मतदाओं से एनडीए के पक्ष में मतदान कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का अपील किया.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल गांधी के पेपर लीक वाले बिहार के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी खुद एक लिंकेज है. उनके जुबान से ख़ुद इतना लिंकेज होता है. देश के अपमान का ऐसे मानसिकता के लोग सम्मान प्राप्त कर ही नहीं सकते. सारे बिहार को गाली देने वाला जो पेपर लीक करता है, हमने प्रियतम का और यदुवंशी की नाम तेजस्वी यादव से जोड़ा था. प्रियतम और यदुवंशी कौन है,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का पीएस है. राहुल गांधी ज़वाब दें कि पेपर लीक करने वाले से संबंध तोड़ेंगे. आपने उपमुख्यमंत्री का जिसे चेहरा घोषित किया उसका पीएस ही पेपर लीक में भागीदार है. ज़वाब है, उनके पास जवाब नहीं देंगे.

लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट--