BIHAR ELECTION 2025 : छपरा में चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर बोला हमला, कहा-हमारे नेता से बार-बार हारते आए हैं RJD के नेता
छपरा: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बुधवार को रिवीलगंज प्रखंड के रावल राय के टोला में भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के पक्ष में जनसभा किया.
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा हमारे नेता से राजद के नेता बार-बार हारते आए हैं.अब उनके पास कोई मजबूत नेता नहीं बचा है.इस बार तो वे नचनिया को मैदान में उतार दिए हैं. लेकिन जनता सब जानती है,और इस बार भी नरेंद्र मोदी के उम्मीदवार छोटी कुमारी की ही जीत होगी."
उपमुख्यमंत्री ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि पहले जब लालू जी की सरकार थी,तब पटना पहुंचने में चार से पांच घंटे लगते थे,लेकिन अब एक घंटे में ही वहां पहुंचा जा सकता है. उन्होंने लालू यादव के शासन को याद करते हुए कहा कि अब वो लालू जी वाला बिहार'नहीं रहा,जहां गुंडाराज था. आज बिहार बदल रहा है और विकास की ओर बढ़ रहा है.
सम्राट चौधरी ने जनता से अपील की कि यदि वे फिर से सुशासन और विकास चाहते हैं,तो भाजपा की उम्मीदवार छोटी कुमारी को अपना कीमती वोट दें. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार निरंतर प्रगति कर रहा है और यह तभी संभव है जब केंद्र और राज्य दोनों में एक जैसी सोच वालीसरकारेंहों.
छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--