BIHAR ELECTION 2025 : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान
Edited By:
|
Updated :11 Nov, 2025, 03:47 PM(IST)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. 3 बजे तक 60.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.सबसे अधिककिशनगंज में66.10प्रतिशत मतदान हुआ है जबकिनवादा मेंसबसे कम 53.17 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
द्वितीय चरण में शाम3:00बजे तक मतदान प्रतिशत रिपोर्ट इस प्रकार है.
जिला का नाम मतदान प्रतिशत (%)
पश्चिम चम्पारण-61.99प्रतिशत
पूर्वी चम्पारण-61.92
शिवहर- 61.85
सीतामढ़ी-58.32
मधुबनी- 55.53
सुपौल - 62.06
अररिया- 59.80
किशनगंज-66.10
पूर्णिया- 64.22
कटिहार- 63.80
भागलपुर-58.37
बांका-63.03
कैमूर (भभुआ)-62.26
रोहतास- 55.92
अरवल- 58.26
जहानाबाद-58.72
औरंगाबाद-60.59
गया-62.74
नवादा -53.17
जमुई-63.33
कुल औसत मतदान प्रतिशत — 60.40%
पटना से अंकिता की रिपोर्ट----