BIHAR ELECTION 2025 : नवादा में बिहार स्वीप आईकन नीतू चंद्रा ने कार्यक्रम कर मतदान के प्रति लोगों को किया जागरुक

Edited By:  |
bihar election 2025

नवादा : अभियंत्रण महाविद्यालय में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बिहार स्वीप आइकन नीतू चंद्रा ने कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के प्रति जागरूक किया. उनके इस कार्यक्रम में छात्र और छात्राओं द्वारा रंगोली बनाकर अपने उत्साह का परिचय दिया.

महाविद्यालय के शिक्षकों और अन्य आगंतुकों द्वारा लगाए गए सेल्फी प्वाइंट पर अपना फोटो खिंचवाकर मतदान के द्वारा मिलने वाली खुशी का इजहार किया. कार्यक्रम में पहुंचे नवादा के जिलाधिकारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए पूरे जिलेवासियों को एहसास कराया कि लोकतंत्र की सफलता के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

जिलाधिकारी रवि प्रकाश ने नीतू चंद्रा को बुके देकर सम्मानित किया. जिलाधिकारी ने कहा कि युवाओं को मतदान की महत्ता के साथ साथ मतदान की प्रक्रिया और मशीनों के संबंध में भी जानकारी होना जरूरी है. नीतू चंद्रा ने कहा कि अपनी शिक्षा उन्होंने बिहार से प्राप्त की इसलिए उन्हें गर्व है कि वो बिहारी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से वो बिहारी भाषा पर ऐसी लघु फिल्म बना रही हैं जिसे सभी परिवार एक साथ बैठकर देख सकते हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि बिहार की यह बेटी वोट मांगने नहीं आई है बताने आई है कि आपको वोट देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि बड़े बड़े सपना देखिए उसे पूरा करने से आपको कोई रोक नहीं सकता. इसके लिए लोकतंत्र में आपकी सरकार होगी. तभी सपना पूरा हो सकता है जो आपके मताधिकार से ही संभव है. इसलिए मत अवश्य दें. आप अपने सपनों को उड़ान देने के लिए स्वयं तो मतदान करें ही अपने माता पिता और परिजन को भी प्रेरित करें ताकि सरकार आपके लिए आवेश उत्पन्न करे.

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट