BIHAR ELECTION 2025 : सीपीआई (एम ) ने 3 सीटों पर तय किए अपने प्रत्याशियों के नाम
Edited By:
|
Updated :14 Oct, 2025, 05:40 PM(IST)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) यानी सीपीआई (एम) ने अपने कुछ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में तीन सीटों पर उम्मीदवार तय किए हैं.
घोषित उम्मीदवारों में—
मांझी से डॉ. सत्येंद्र यादव,
पिपरा से राजमंगल प्रसाद,
विभूतिपुर से अजय कुमार शामिल हैं.
सीपीएम नेताओं के अनुसार पार्टी इस चुनाव में महागठबंधन के साथ मिलकर मैदान में उतरने की तैयारी में है और जल्द ही बाकी सीटों पर भी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे. पार्टी का कहना है कि इस बार चुनाव का मुख्य मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई और किसानों की बदहालस्थितिरहेगा.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट---