BIHAR ELECTION 2025 : जन सुराज के प्रशांत किशोर ने रोसड़ा में पार्टी प्रत्याशी रोहित कुमार के पक्ष में किया रोड शो
रोसड़ा : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र के पार्टी प्रत्याशी रोहित कुमार के पक्ष में रोड शो किया. रोड शो रोसड़ा के थतिया, गांधी चौक , सिनेमा चौक भीरहा ,डाक बंगला चौक होते विभूतिपुर के लिए निकल गए.
सिनेमा चौक पर समर्थकों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में हर कार्य के लिए पैसा देना पड़ता है. खुले आम शराब बिक रही है. नीतीश कुमार के कार्य काल में अफसर लूट रहे हैं. चुनाव के समय में महिलाओं को दस हजार रुपये बांट रहे हैं. मोदी जी बिहार में वोट लेते हैं और फैक्ट्री गुजरात में लगाते हैं. छठ में जो लोग बिहार में आए हैं उनसे जाकर पूछिए किस मुसीबत में ट्रेन में सफर कर गांव आए हैं. जन सुराज जीत कर आती है तो बिहार के लोगों को मजदूरी करने बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा.
प्रशांत किशोर ने रोड शो के दौरान लालू , नीतीश और मोदी के कार्यकाल को लेकर जमकर बरसे . उन्होंने लोगों से रोसड़ा के जन सुराज प्रत्याशी रोहित कुमार को जीत दिलाने का अपील किया.
रोसड़ा से रंजीतमिश्रा की रिपोर्ट--