BIHAR ELECTION 2025 : लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
लखीसराय: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत पहले चरण के मतदान के दौरान लखीसराय में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. आज उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के काफिले पर हमला हुआ.
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि,सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया.
घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आने के बाद चुनाव आयोग ने तत्काल संज्ञान लिया है. आयोग ने स्थानीय प्रशासन से पूरी घटना की विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है. अधिकारियों ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
इस बीच,घटना के बाद उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.
लखीसराय में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है ताकि आगामी मतदान प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके.
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--