BIHAR ELECTION 2025 : वजीरगंज से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने किया नामांकन, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल हुए शामिल
गयाजी: बिहार के गयाजी जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह ने शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र के मानपुर प्रखंड के खेल मैदान में जनसभा का भी आयोजन किया गया. इसमें गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और बिहार के मंत्री जनक राम भी शामिल हुए.
गुजरात के सीएम ने जनसभा में उपस्थित लोगों से प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को विजय बनाने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार में हो रहे विकास कार्यों का भी बखान किया.
गुजरात के सीएम ने कहा कि अभी दीवाली और महापर्व छठ का दिन चल रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उगते सूर्य को सभी पूजा करते हैं लेकिन बिहार के लोग ही हैं कि डूबते सूर्य को भी पूजा करते हैं. ये बिहार के लोगों का अलग खासियत है, अनोखी पहचान है. आज बिहार तेज गति से हो रहे विकास के राज्यों में शामिल है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कई विकास के कार्य हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भी देश हित में कई योजनाएं दी गई है. इसका लाभ लोगों को मिल रहा है. डबल इंजन की सरकार ने युवाओं के साथ-साथ किसानों को भी सम्मान देने का काम किया है.
वहीं मंत्री जनक राम ने वजीरगंज विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को भारी मतों से विजय बनाने की अपील किया. उन्होंने कहा कि एनडीए के नेतृत्व में बिहार का व्यापक विकास हो रहा है. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की ही सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में लगातार विकास कर रहा है.
गयाजी से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट--