BIHAR ELECTION 2025 : विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक कुल 67.14% मतदान
Edited By:
|
Updated :11 Nov, 2025, 05:54 PM(IST)
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरु हुई. शाम 5 बजे तक कुल 67.14 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक किशनगंज में 76.26 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे कम नवादा में 57.11 प्रतिशत वोटिंग हुई.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 द्वितीय चरण -शाम 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत रिपोर्ट---
जिला का नाममतदान प्रतिशत (%)
पश्चिम चंपारण- 69.02प्रतिशत
पूर्वी चंपारण-69.31
शिवहर- 67.31
सीतामढ़ी - 65.29
मधुबनी - 61.79
सुपौल- 70.69
अररिया- 67.79
किशनगंज - 76.26
पूर्णिया- 73.79
कटिहार - 75.23
भागलपुर - 66.03
बांका -68.91
कैमूर (भभुआ)- 67.22
रोहतास- 60.69
अरवल- 63.06
जहानाबाद - 64.36
औरंगाबाद- 64.48
गया-67.50
नवादा- 57.11
जमुई- 67.81
कुल औसत मतदान प्रतिशत : 67.14%
पटना से अंकिता की रिपोर्ट--