BIHAR CHUNAV : कटिहार के बाबूपुर के ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार का ऐलान, कहा-रोड नहीं तो वोट नहीं

Edited By:  |
bihar chunav

कटिहार : बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एक ओर जहां प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं, वहीं कटिहार जिला के मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणी कंटाकोष पंचायत के बाबूपुर गांव (वार्ड संख्या02) के ग्रामीणों ने इस बार वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक गांव में सड़क नहीं बनेगी, तब तक कोई मतदान नहीं करेंगे.

गांव के लोगों ने अपने इलाके में लगे नारों के जरिये साफ संदेश दिया है,रोड नहीं तो वोट नहीं.

ग्रामीणों का कहना है कि आज तक न विधायक बदले, न सरकारें, लेकिन गांव की सड़क जस की तस टूटी पड़ी है. बरसात के दिनों में यह सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है और ग्रामीणों को चार महीने तक जलजमाव की मार झेलनी पड़ती है.

ग्रामीण सद्दाम खान, अनवर खान, जलील खान, खालिद खान, मोहम्मद गुलनार, शेख रहमत, अकबर, जहांगीर खान, आमिर खान, मोहम्मद अनवारुल, मोहम्मद सलाम, फिरोज खान, औरंग खान, शेख मंजूर, शेख संजुर, मोहम्मद कासिम और रफीक सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हमारे गांव को आज तक पक्की सड़क नसीब नहीं हुई. चुनाव के समय नेता केवल वादे करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब भूल जाते हैं.

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब वे एकजुट होकर विधानसभा चुनाव में मतदान से दूरी बनाने का निर्णय ले चुके हैं.

ग्रामीणों ने कटिहार के जिला पदाधिकारी मनीष कुमार मीणा से अपील की है कि जल्द से जल्द दलदल में तब्दील सड़कों की जांच कर स्थायी समाधान निकाला जाए, अन्यथा इस बार पूरा गांव वोट का बहिष्कार करेगा.

गांव के लोगों की एक ही आवाज गूंज रही है,जब तक सड़क नहीं बनेगी, तब तक कोई भी उम्मीदवार को वोटनहींमिलेगा.

कटिहार सेरितेश रंजन की रिपोर्ट--