BIHAR CHUNAV : नवादा के रजौली में तेजस्वी यादव ने किया चुनावी सभा, पार्टी प्रत्याशी पिंकी भारती को जिताने की अपील की
नवादा : राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेशनिवार को नवादा जिले के रजौली विधानसभा क्षेत्र में सिरदला के जर्रा बाबा स्थल के पास सिंचाई विभाग के पीछे बने मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने राजद प्रत्याशी पिंकी भारती के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की. तेजस्वी यादव के हेलीकॉप्टर के लैंड होते ही मैदान में मौजूद भीड़ उत्साह से झूम उठी. मंच पर पहुंचते ही तेजस्वी के समर्थन में जोरदार नारे गूंजने लगे और माहौल पूरी तरह चुनावी जोश में बदल गया.
तेजस्वी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 11 नवम्बर को मतदान केंद्र पहुंचकर राजद प्रत्याशी पिंकी भारती को भारी मतों से विजयी बनाएं. उन्होंने साफ कहा कि सत्ता में आते ही पासी समाज की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी और शराबबंदी कानून से ताड़ी को अलग किया जाएगा ताकि उनकी परंपरागत आजीविका सुरक्षित रह सके. उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद माइ बहन योजना के अंतर्गत 14 जनवरी को हर महिला के खाते में 30 हजार रुपये की पहली किस्त भेजी जाएगी.
रोजगार पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी. घरों की रसोई का बोझ घटाने के लिए गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये तय करने और किसानों को मुफ्त बिजली देने का भी वादा किया. उन्होंने सभी जातियों और समुदायों से एकजुट होकर बदलाव के लिए मतदान की अपील की.
सभा में भोजपुरी जगत के कई नामचीन कलाकारों ने प्रस्तुति दी,जिससे भीड़ का उत्साह और बढ़ गया. कलाकारों की मौजूदगी ने पूरे मैदान को मेले जैसा माहौल दे दिया. सुबह से उमड़ने वाली जनता दोपहर तक हजारों की संख्या में बदल गई और पूरा मैदान खचाखच भर गया.
भीड़ और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. कार्यक्रम स्थल और आसपास पुलिस बल, दंडाधिकारी और सुरक्षा कर्मियों की व्यापक तैनाती की गई. प्रशासन ने पूरी व्यवस्था संभालते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया.