BIHAR CHUNAV : भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने अमनौर में मचाया धमाल, रोड शो कर NDA के पक्ष में किया जोरदार प्रचार

Edited By:  |
bihar chunav

छपरा : भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह एनडीए के पक्ष में प्रचार करने अमनौर पहुंचे. हेलीकॉप्टर के माध्यम से हाईस्कूल के क्रीड़ा मैदान में उतरे. यहाँ से उन्होंने रोड शो करते हुए अमनौर बाजार शेखपुरा बलहा होकर धरहरा मठिया के खेल मैदान पहुँचे. उन्होंने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार सिंह मंटू के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित किया. इस दौरान अपने चेहते अभिनेता को देखने के लिए दर्शकों और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. वहीं चप्पे चप्पे पर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद थी.

पवन सिंह के दीदार के लिए भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. उन्होंने मंटू सिंह के पक्ष में भोजपुरी और हिन्दी में संबोधन किया. कहा भैया हो कल तक मौसम ठीक ना रहे जा. आज देखी मौसम केतना साफ बा, हमरे भोजपुरिया परिवार खड़े होकर दहाड़ रहा है. सूरज भगवान साक्षात दर्शन दे रहे हैं. हम संडे मंडे ना जानी ला हम इतवार के बाद मंगल बुध बीअफे जानीला. आज इतवार बाअनु देखह भगवान सूरज साक्षात दर्शन दे रहलबानी. आप लोग से अपील बाकी इस बार मंटू सिंह के जितावे के बा. उन्होंने दर्शकों के उत्साहित होते देख कहा आप हमारे भगवान हैं. हम जहां भी रहते हैं या अंतिम क्षण भी हो पवनावा के मुंह से इहे निकली आप हमारे भगवान हो.

उन्होंने कहा आप लोग पवनवा के इतना प्यार करते हैं ठीक है. लेकिन आप लोग अपने आप को सुरक्षित रखिए. खूब प्यार दीजिए. पर सुरक्षित रख रखिए. आप हैं तो पवनवा है. उन्होंने कहा कि कहां की पहले हम लोग कहीं घूम नहीं सकते थे. सड़कें खराब थी. बिजली नहीं था. बिहार में कोई विकास नही था. आज हम लोग सड़कों पर फोर व्हीलर चला रहे हैं. बिहार के विकास आप हैं तो बिहार का विकास है. आप ही किसी को बनाते हैं. यह था ऐसा था वैसा था दिल पर हाथ रख कर बताओ जा बिहार बदलेगा. कुछ साल पहले हम लोग कहीं जाते थे. हम यह नहीं कह पाते थे कि बिहार के हैं सिवान के हैं लेकिन आप सब के आशीर्वाद से हम रियलिटी शो में घर से कहा कि मैं बिहारी हूं. खेसारी लाल यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह कभी एक डाल पर नहीं रहते. एक बात नहीं बोलते. अपनी इंस्टाग्राम को कभी पवन भैया तो कभी निरहुआ तो कभी स्वयं बनाने की बात करते हैं. अंड सांड बोलते रहते हैं. आप लोग बिहार के विकास के लिए एनडीए के पक्ष में कृष्ण कुमार सिंह मंटू को भारी मतों से जीताने का अपील किया. उन्होंने सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी को भैया अभिभावक कहा. उन्हें मंच से प्रणाम कर उनके नाम पर ताली बजवाई.

पवन सिंह ने कहा कि आप लोग ही बिहार का विकास चाहते हैं और आप ही को तय करना है कि बिहार का विकास कैसे हो.

पवन सिंह ने लोगों से अपील की कि आप लोग बिहार के विकास के लिए एनडीए के पक्ष में मंटू सिंह को भारी मतों से जिताएं. इस दौरान पवन सिंह के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया और उन्होंने पवन सिंह के लिए जमकरनारेबाजीकी.

छपरा से मुकुंद कुमार सिंह की रिपोर्ट--