BIG NEWS : जमुई में CSP संचालक से 2 लाख से अधिक कैश की लूट, बदमाशों ने 3 से 4 राउंड फायरिंग भी की
जमुई : बड़ी खबर बिहार के जमुई से है जहां चकाई प्रखंड के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत चकाई-देवघर मुख्यमार्ग से सटे बसबूटिया मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 2 लाख 20 हजार नगद सहित लैपटॉप एवं मोबाइल समेत दुकान की चाभी लूटा. वहीं इस दौरान बदमाशों ने तीन से चार राउंड फायरिंग भी की. घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी देते हुए थाना क्षेत्र के बसबूटिया गांव निवासी पीड़ित सीएसपी संचालक श्रीमान यादव ने बताया कि वे माधोपुर में एसबीआई का ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते हैं. मंगलवार की रात 7 बजे सीएसपी बंद कर बस से घर के लिए निकले. इसी दौरान रात लगभग साढ़े सात बजे बसबूटिया मोड़ के समीप घर जाने के लिए बस से नीचे उतरे. बस से उतरते ही दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग आए और कॉलर पकड़कर पास में मौजूद बैग को छीनने लगा. इसके बाद बदमाशों एवं सीएसपी संचालक के बीच धक्का मुक्की होने लगा. इस बीच बदमाशों ने तीन से चार फायरिंग कर दिया. साथ ही पिस्तौल के बट से माथे पर प्रहार कर घायल कर दिया. बदमाशों ने सीएसपी संचालक के पास में मौजूद दो लाख बीस हजार नगद सहित एक लैपटॉप, मोबाइल एवं दुकान की चाभी छीनकर देवघर की ओर फरार हो गया.
उन्होंने बताया कि जिस वक्त बदमाश घटना को अंजाम दे रहा था उस वक्त उसने मदद के लिए हो हंगामा किया लेकिन लोग मदद करने के बजाय केवल देखते रहे. इधर मामले की सूचना पीड़ित द्वारा चंद्रमंडीह थाना को देने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी सीएसपी संचालक से ली. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार देर रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की जानकारी पीड़ित सीएसपी संचालक से ली. इधर बुधवार की सुबह सीएसपी संचालक चंद्रमंडीह थाना पहुंचे एवं घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस को दी.
वहीं इस संबंध में पूछे जाने के बाद डीएसपी ने बताया कि पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट--