BIG NEWS : जमशेदपुर में डोभो डैम में नहाने के दौरान 4 युवक डूबे, 2 युवकों की मौत
Edited By:
|
Updated :11 Apr, 2025, 08:16 PM(IST)
जमशेदपुर:बड़ी खबरजमशेदपुर से है जहां डोभो डैम में नहा रहे 4 युवक डूब गये. घटना में 2 युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोगों ने अन्य दो युवकों को बचाया.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को डोभो डैम में स्नान करने के दौरान 4 व्यक्ति डूब गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों डूबे हुए युवकों को बाहर निकालकर आनन-फानन में टीएमएच हॉस्पिटल लेकर आए,जहां डॉक्टर ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं 2 युवकों को बचा लिया गया.मृतक युवकों के नाम आशीष कुमार सिंह और अमरजीत सिंह है.घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग टीएमएच अस्पताल पहुंचे. घटना सेपरिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है.डूबे चारों युवक प्राइवेट जॉब किया करते थे. वहीं फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट--