BIG NEWS : सरायकेला में ACB की टीम ने क्लर्क को 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा

Edited By:  |
big news

सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से है जहां एसीबी की टीम ने सरायकेला में ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के लिपिक खेत्र मोहन महतो को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में एसीबी डीएसपी इंद्रदेव राम ने बताया कि लिपिक खेत्र मोहन महतो द्वारा उनके विभाग में अनुकंपा पर नौकरी कर रहे राहुल कुमार नामक कर्मी द्वारा उनके पिता के ग्रुप बीमा का पैसा निकलवाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी. राहुल कुमार रिश्वत नहीं देना चाहते थे. उन्होंने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को की थी. इसके बाद एसीबी ने अपना जाल बिछाया और सरायकेला खरसावां के लिपिक क्षेत्र मोहन महतो को सोमवार को दस हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है और अपने साथ जमशेदपुर एसीबी मुख्यालय ले गई है और पूछताछ कर रही है. एसीबी की इस कार्रवाई के बाद जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया है.

सरायकेला से विनोद केशरी की रिपोर्ट---