BIG NEWS : जमशेदपुर पुलिस ने हथियार के साथ 3 अपराधियों को दबोचा
जमशेदपुर: बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मानगो थाना क्षेत्र से आपराधिक घटना को अंजाम देने में लगे 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से हथियार भी जब्त किये गये हैं.
पुलिस के मुताबिक तीन चार दिन पूर्व कपाली ओपी क्षेत्र में इनका कुछ युवकों के साथ झड़प हुआ था और उसी के प्रतिशोध लेने हेतु वे इस घटना को अंजाम देने में जुटे थे. पुलिस को रविवार रात करीब 10 बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ आपराधिक चरित्र के लोगों का जुटान एनएच 33 स्थित सरोवर हिल होटल के समीप हुआ है और इस पर पुलिस ने छापेमारी कर दानिश हुसैन, राशिद अंसारी और गुलाम खान को गिरफ्तार पकड़ा है. इनके पास से पुलिस ने पिस्टल, देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस और धारदार हथियार जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक अपराधी गुलाम खान का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट--