BIG NEWS : नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर ठगी, पुलिस ने 90 युवकों को किया रेस्क्यू

Edited By:  |
big news

मोतिहारी : बड़ी खबर मोतिहारी से है जहां छतौनी थाना इलाके में नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर 90 लोगों को बंधक बनाने का मामला सामने आने के बाद छतौनी थाने की पुलिस ने लगभग 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद 90 युवकों को रेस्क्यू किया है.

सदर डीएसपी, साइबर डीएसपी के साथ-साथ कई थानों की पुलिस ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया है. नेटवर्क मार्केटिंग के नाम पर बंगाल और असम राज्य के युवकों से ₹25000 की ठगी करने और दूसरे लोगों को इस संस्था से जोड़ने के नाम पर लगभग 90 युवकों को अपना शिकार बनाया और उनका हाउस अरेस्ट करके लगातार उनका शोषण करते थे. इसके बाद इसकी जानकारी छतौनी थाने की पुलिस को दी गई और पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो कई लोगों को गिरफ्तार किया है और 90 लोगों को बचाया है.

मामले में सदर डीएसपी दिलीप सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 90 युवकों को रेस्क्यू किया गया है. इन युवकों से बड़े पैमाने पर ठगी की गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. इससे पहले रक्सौल में भीDBR कंपनी बनाकर 350 युवकों को ठगी का शिकार बनाया गया था. इस बार 90 युवक को ठगी का शिकार कंपनी का नाम बदलकर किया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं साइबर डीएसपी अभिनव पाराशर ने कहा कि यह तकनीकी मामला भी है. साइबर अपराध भी है और युवकों के साथ व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से झांसा देकर नेटवर्क मार्केटिंग में जुड़ने के बाद ठगी का शिकार बनाया है. पूरे मामले की साइबर जांच की जा रही है.

मोतिहारी से अवनीश कुमार सिंह की रिपोर्ट—