BIG NEWS : सरायकेला में एक ही परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगा कर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
big news

सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से है जहां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया के चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई. कैंसर से पीड़ित टाटा स्टील कर्मी ने अपनी पत्नी और 2 बच्चों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना से इलाके में सनसनी है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.

बताया जा रहा है कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के चित्रगुप्त नगर में शुक्रवार को टाटा स्टील कर्मी कैंसर पीड़ित कृष्ण कुमार (40) ने अपनी पत्नी डोली देवी (35) व दो नाबालिग बेटियों (कृति कुमारी,13 वर्ष,पूजा कुमारी,6 वर्ष)के साथ फांसी लगाकर जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की,CO,BDO दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और चारों शवों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गए.

वहीं घटना की जानकारी देते हुए मृतक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र कृष्ण कुमार टाटा स्टील में कोई सीनियर पदाधिकारी थे. उन्हें कैंसर की बीमारी थी. पुत्रवधू डोली देवी के कहने पर अपने पुत्र को फ्लाइट से मुंबई कैंसर का इलाज कराने लेकर गए थे. वहां चिकित्सकों ने बताया कि कीमो थेरेपी करानी होगी. यह सुविधा जमशेदपुर में भी उपलब्ध है. इसके बाद फ्लाइट से ही अपने पुत्र को लेकर जमशेदपुर पहुंचे. यहां उन्हें कीमो लेने के लिए एडमिट होना पड़ता. इसके लिए उन्होंने कंपनी में आवेदन भी दिया था. इसी बीच बीती रात से ही बेटे का पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकला. शक होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी. आज देर रात जब पुलिस पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो उनके पुत्र कृष्ण कुमार,पुत्रवधू डोली देवी,पौत्री कृति कुमारी13वर्ष और पूजा कुमारी6वर्षीय पौत्री फंदे से झूलती नजर आई. इस घटना के बाद पूरे कॉलोनी में सनसनी फैल गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बहरहाल,सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार में मृतक कृष्ण कुमार के परिवार के अलावे मृतक के पिता सविंद्रा तिवारी,माता मानसिक विक्षिप्त व एक बड़े भाई मुन्ना तिवारी जो टाटा स्टील कर्मी, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक ही बिल्डिंग में रहते हैं. लेकिन परिवार में किसी से कोई बोल चाल नहीं थी. जहां तक की बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के द्वारा सामूहिक आत्महत्या करने की सूचना एवं पूरे घर में चीत्कार मचने की शोर सुन कर भी अपने कमरे से बाहर नहीं निकले. खैर अब मामला स्थानीय प्रशासन के पल्ले में है. अब तो पोस्टमार्टम और पुलिसिया जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा. फिलहाल मामला काफी संगीन प्रतीत हो रहा है.

सरायकेला से सुनील कुमार की रिपोर्ट--