BIG NEWS : गढ़वा में अजगर ने सियार का बना रहा था शिकार, ग्रामीण ने डाला खलल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
गढ़वा: झारखण्ड के गढ़वा जिले के रंका वन क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर सांप देखने को मिला. अजगर मिलने से वहां काफी अफरा तफरी का माहौल हो गया. दरअसल अजगर सांप वहां एक मरे हुए सियार का अपना शिकार बना रहा था. इसी दौरान ग्रामीण ने सांप की पूंछ पकड़ कर उसे खींचने लगे. इस दौरान वहां लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई.
बताया जा रहा है कि रंका वन क्षेत्र में एक विशालकाय अजगर सांप एक मरे हुए सियार का शिकार करने पहुंचा. सांप सियार को खींच कर ले जाने लगा लेकिन काफी देर के बाद सांप के मुंह से सियार छूट गया तो वहां मौजूद एक ग्रामीण ने अपनी जान जोखिम में डालकर अजगर सांप का पूंछ पकड़ कर उसके साथ खिलवाड़ करने लगे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी तस्वीरों में इसे देख सकते हैं कि कैसे अजगर सियार को अपने निवाले के लिए खींच कर ले जा रहा है और ग्रामीण उसके शिकार मेंखलल डाल रहे हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अजगर सांप के सियार को शिकार करने का दृष्य देख रहे थे और अपनी मोबाइल में इस तमाशा को कैद कर रहे थे. कई लोग अपनी मोबाइल में इसका वीडियो बना रहे थे.