BIG NEWS : BSEB Bihar Board 12 Th परिणाम घोषित, साइंस में प्रिया जासलवाल बनी टॉपर

Edited By:  |
big news

पटना : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आर्ट्स में वैशाली की छात्रा अंकिता कुमारी, बक्सर के छात्र शाकिब साह, कॉमर्स में वैशाली की छात्रा रौशनी कुमारी टॉप की है एवं साइंस में पश्चिमी चंपारण की छात्रा प्रिया जासलवाल एवं अरवल के छात्र आकाश कुमार टॉप किया है.

12 वीं रिजल्टinterresult2025.comऔरinterbiharboard.comपर जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाइरेक्ट लिंक कर क्लिक कर देख सकते हैं. बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में इस साल 641847 छात्राओं और 650466 छात्रों ने भाग लिया था. कुल 86.5 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. आर्ट्स में 82.75 फीसदी,कॉमर्स में 94.77 और साइंस में 89.59 फीसदी छात्र पास हुए. बीएसईबी इंटर की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स,कॉमर्स और साइंस का परिणाम एक साथ आया है. बिहार बोर्ड 12 वीं की परीक्षा 1 से 15 फरवरी तक आयोजित की गई थी.महज 40 दिन में परिणाम घोषित करBSEBने रिकॉर्ड कायम किया है. परीक्षा में 1292313 छात्र शामिल हुए थे. इसमें 641847 छात्राएं और 650466 छात्र शामिल हुए थे.

बिहार में इंटर टॉपर की लिस्ट,जिला और स्कूल के साथ इस प्रकार है----

आर्ट्स------------------------------

अंकिता कुमारी,पिता- अनिल कुमार शर्मा, राजकीयकृत उच्च विद्यालय,सेहन,वैशाली

शाकिब साह,पिता,मोहम्मद शमीम, प्लस टू उच्च विद्यालय,कोरनसराय,बक्सर

अनुष्का कुमारी,पिता- अमित कुमार, आरएनएस इंटर कॉलेज,मुजफ्फरपुर

रुकैया फतीमा, पिता अबुसालेह, बीएन हाईस्कूल, तेयई, बेगूसराय

कॉमर्स--------------------------------------------------

रौशनी कुमारी, पिता- सुधीर कुमार, जेएल कॉलेज,हाजीपुर,वैशाली

अंतरा खुशी,पिता, मनोज कुमार मिश्रा, एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद

सृष्टि कुमारी,पिता- सिसिर कुमार पंजियार,आरके कॉलेज मधुबनी

साइंस ----------------------------------------

प्रिया जासलवाल, पिता- संतोष जायसवाल,संपोषित,सीनियर सेकेंड्री स्कूल,हरनाटांड,पश्चिमी चंपारण

आकाश कुमार,पिता- दिवाकर प्रसाद सिन्हा,गवर्नमेंट एसजे हाईस्कूल,मंगबाबिघहा,बंशी अरवल

रवि कुमार, पिता- शिव कुमार साव, पटना कॉलेजिएट स्कूल, पटना.