BIG NEWS : कोडरमा में जिला अदालत ने हत्या के 3 दोषियों को सश्रम आजीवन कारावास की सुनाई सजा
कोडरमा:बड़ी खबर कोडरमा से है जहां व्यवहार न्यायालय कोडरमा ने हत्या के 3 दोषियों को सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने तीनों को 20 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. यह मामला सतगावां थानाक्षेत्र कावर्ष2020का है.
ST-04/2021, हत्या करने के मामले की सुनवाई करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा की अदालत ने आरोपी 1. विवेक कुमार पांडे उर्फ विवेक कुमार, 20 वर्ष, साकिन- माधोपुर, थाना -सतगावां जिला- कोडरमा, 2. राजेश यादव, 32 वर्ष, उर्फ राजू यादव,एवं 3. नितेश कुमार पांडे 28 वर्ष सभी सतगामा निवासी को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई. साथ ही ₹20000 जुर्माना लगाया. जुर्माना की राशि नहीं देने पर छह माह अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. मामला वर्ष 2020 का है. इसको लेकर सतगावां थाना में जितेंद्र कुमार पांडे, पिता- छोटू नारायण पांडे ने थाना कांड संख्या 16/2020, दर्ज कराया था. अभियोजन का संचालक लोक अभियोजक प्रवीण कुमार सिंह ने किया. इस दौरान सभी 16 गवाहों का परीक्षण कराया गया. कार्रवाई के दौरान अपराध की गंभीरता को देखते हुए लोक अभियोजक ने न्यायालय से अभियुक्त को अधिक से अधिक सजा देने का आग्रह किया. वहीं बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता बच्चन देवनाथ आर्य ने दलीलें पेश करते हुए बचाव किया. अदालत ने सभी गवाहों और साक्षयो का अवलोकन करने के उपरांत तीनों अभियुक्त को 302 आईपीसी के तहत दोषी पाते हुए, सश्रम आजीवन कारावास की सजा मुकर्रर की और जुर्माना लगाया.
क्या है मामला
कोडरमा थाना को दिए आवेदन में जितेंद्र पांडे ने कहा था कि 11-03-2020 की संध्या मेरा पुत्र सौरव पांडे एवं भतीजा रोहित कुमार पांडे दौड़ की प्रेक्टिस करने सामने के ग्राउंड में गया था. इसी दौरान विवेक कुमार पांडे, नितेश कुमार पांडे एवं राजेश कुमार यादव एवं 10 अन्य लोग उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे इसकी सूचना मिलने पर विकास विकास पांडे उर्फ मिट्ठू पांडे एवं अविनाश पांडे उसे बचाने के लिए दौड़े. इस क्रम में आरोपियों ने गाली - गलौज करते हुए इन दोनों के साथ भी मारपीट करने लगा. आरोपियों ने लाठी- डंडे से मार कर विकास कुमार पांडे उर्फ मिट्ठू पांडे का सर फाड़ दिया. जिससे काफी खून बहने लगा और हमारे तरफ भी मारने के लिए दौड़ा. जिससे हम अपनी जान बचाकर भाग गए. वापस अन्य लोगों के साथ जब वहां पहुंचे तो विकास कुमार पांडे बुरी तरह जख्मी हालत में बेहोश पड़ा था. जिसे इलाज के लिए तत्काल उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रांची रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई.
कोडरमा से महादेव की रिपोर्ट--