BIG NEWS : लातेहार में विद्युत करंट लगने से 2 भाइयों की मौत, गांव में शोक की लहर
Edited By:
|
Updated :22 Sep, 2025, 07:13 PM(IST)
Reported By:
लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के अमरवाडीह गांव में बिजली करंट लगने से 2 भाइयों की मौत हो गई. घटना से गांव में मातम पसरा है.
परिवार जनों की मानें तो मृतक घर के छत पर लत्तर में लगा बोदी की सब्जी तोड़ रहा था. इसी दौरान लत्तर में बिजली का संपर्क होने से विनय को करंट लगा जिसे चचेरा भाई प्रकाश बचाने गया. किन्तु वो भी उसकी चपेट में आकर मुर्छित हो गया. इधर आनन फानन में परिजन दोनों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे. जहां प्रारंभिक जांचोपरांत चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इधर घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं स्थानीय पुलिस मामले की जांच आरंभ कर दी है.