BIG NEWS : रामगढ़ में कंटेनर ने झारखंड पुलिस जवान की ली जान, संदिग्ध ट्रक का पीछा कर रही थी पुलिस
रामगढ़: बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां मांडू थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में झारखंड पुलिस के जवान रमाशंकर पांडे की मौत हो गई. घटना रात लगभग2बजे की है,जब पुलिस गश्ती दल संदिग्ध ट्रक का पीछा कर रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने पुलिस जवान को कुचल दिया जिससे जवान की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार अज्ञात ट्रक (नंबरJH09AC5262) NHसे गुजर रहा था. चरही पुलिस को इस ट्रक पर कुछ संदिग्ध गतिविधियों का संदेह हुआ. तब पुलिस की गश्ती दल ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने ट्रक की रफ्तार तेज कर दी और भाग निकला. इसके बाद चरही पुलिस ने मांडू थाना को इसकी सूचना दी. मांडू थाना के जवानों ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर ट्रक को रोकने की कोशिश की. लेकिन ट्रक चालक ने फिल्मी अंदाज में डिवाइडर पर चढ़ते हुए बैरिकेड को तोड़ दिया और ट्रक में सवार5से6लोग मौके से फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि ये लोग किसी स्थान से डीजल चोरी कर लौट रहे थे. इसी अफरा तफरी के बीचहजारीबाग की ओर से आ रहा एक कंटेनर (नंबरHR55AW8289)ने तेज रफ्तार में आते हुए चरही थाना के गश्ती दल में शामिल जवान रमाशंकर पांडे को अपनी चपेट में ले लिया. हादसा इतना भीषण था कि रमाशंकर पांडे की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने संदिग्ध ट्रक और कंटेनर को जब्त कर लिया है. मांडू पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
मृतक जवान रमाशंकर पांडे पलामू जिले के विश्रामपुर क्षेत्र के निवासी थे और कई वर्षों से चरही थाना में पदस्थापित थे. उनके निधन की सूचना परिजनों को दे दी गई है और शव को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज,हजारीबाग में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
झारखंड पुलिस विभाग में जवान की असमय मौत से शोक की लहर दौड़ गई है.
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही हजारीबाग के सिंदूर इलाके में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था,जहां अज्ञात वाहन की चपेट में आकरkorrahथाना के दो जवान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. उनमें से एक की मौत हो गई थी और दूसरा जवान अब भी स्वस्थ नहीं हो पाया है.
रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट--