BIG BREAKING : चतरा में ACB की टीम ने रोजगार सेवक को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

Edited By:  |
big breaking

चतरा : बड़ी खबर चतरा से है जहां एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जिले के इटखोरी प्रखंड में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने नवादा और धनखेरी पंचायत के रोजगार सेवक उमेश कुमार को 5 हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा है.

बताया जा रहा है कि इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नवादा और धनखेरी पंचायत के रोजगार सेवक उमेश कुमार को एसीबी हजारीबाग की ट्रैप टीम ने जाल बिछाकर रंगे हाथ दबोचकर महकमे में हड़कंप मचा दिया है. रोजगार सेवक की गिरफ्तारी इटखोरी-चौपारण मुख्यपथ पर स्थित इटखोरी बाजार के महाराजा फर्नीचर दुकान से हुई है. रोजगार सेवक इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नरचाकला गांव निवासी विनोद सिंह से मनरेगा योजना के पूर्ण मेढ़बंदी योजना कार्य का डिमांड लगाने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. गिरफ्तारी के बाद भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते की टीम रोजगार सेवक को अपने साथ हजारीबाग ले गई.

मामले में एसीबी हजारीबाग के एसपी आरिफ इकराम ने बताया कि चतरा के इटखोरी प्रखंड अंतर्गत नरचाकला गांव निवासी बिनोद सिंह ने लिखित शिकायत की थी कि उसके परिवार के नाम पर गांव में मनरेगा योजना के तहत मेढ़बंदी योजना स्वीकृत हुआ था. योजना कार्य पूर्ण हो चूका है. इसकेबावजूद रोजगार सेवक उसका डिमांड नहीं लगा रहे. जब इस बाबत रोजगार सेवक से डिमांड लगवाने उसके पास गए तो रोजगार सेवक के द्वारा डिमांड लगाने के बदले 26 हजार रुपये बतौर घूस मांगा. एसीबी एसपी ने बताया कि आवेदक बिनोद सिंह घूस नहीं देना चाहते थे. शिकायत पर एसीबी की टीम के द्वारा मामले की जांच की गई तो आरोप सत्य पाया गया. इसके बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए जाल बिछाकर एसीबी की ट्रैप टीम ने रोजगार सेवक उमेश कुमार को अग्रिम राशि के रूप में पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार रोजगार सेवक चतरा सदर थाना क्षेत्र के चौर मोहल्ला का रहने वाला है.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---