BIG BREAKING : गढ़वा में महिला के ATM से 25 हजार रुपये की ठगी, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

गढ़वा : बड़ी खबर गढ़वा से है जहां शहर के रंका मोड़ स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से एक महिला से 25 हजार रुपए ठगी का मामला प्रकाश में आया है. दरअसल महिला अपने एटीएम से 25 हजार रुपये निकालने के लिए आयी थी. इसी बीच दूसरा युवक एटीएम में घुसा और मदद करने के नाम पर महिला का एटीएम लेकर उसके बैंक अकाउंट से 25 हजार दूसरे खाता में डाल कर ट्रांसफर कर दिया और महिला को खाते में रुपये नहीं होने की बात कह कर युवक वहां से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि पीड़ित महिला को इसकी जानकारी तब लगी जब उसके खाते से 25 हजार रुपये के निकासी का मैसेज मोबाइल पर आया. इसकी जानकारी मिलते ही महिला ने रोती बिलखती सदर थाने पहुंची और पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.

घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताई कि वह समूह से लोन ली थी जिसका पैसा चुकाने के लिए वह गढ़वा आयी थी और एटीएम से पैसा निकालने गई तो एक अनजान व्यक्ति ने मेरे एटीएम को लेते हुए तीन बार मशीन में स्वेप कार्ड को किया और कहा कि आपके खाते में पैसा नहीं है. जब पता किया तो मेरे खाते से 25 हजार रुपये की निकासी हो चुकी थी. इसके बाद हमने थाने को सूचना किया. पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कहा कि एटीएम में हमारी सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है.