BIG BREAKING : अनियंत्रित गैस टैंकर बस से टकराने से लगी भीषण आग में 3 बस समेत टैंकर जलकर राख, 7 से 8 लोग घायल
Edited By:
|
Updated :27 Oct, 2022, 04:43 PM(IST)
Reported By:
दुमका : इस वक्त की बड़ी खबर दुमका से जहां दुमका-भागलपुर पथ पर कुरमाहाट के पास अनियंत्रित गैस टैंकर बस से टकरा गया. हादसे में गैस के रिसाव से आग लग गई. आग लगने से 3 बस समेत गैस टैंकर जलकर राख हो गया. आग लगने से टैंकर चालक समेत 7 से 8 लोग घायल होने की खबर आ रही है.
}