BIG BREAKING : लातेहार में चुनाव के बीच CRPF का जवान गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

लातेहार : बड़ी खबर लातेहार से है जहां विधानसभा चुनाव के बीच लातेहार में बुधवार सुबह राइफल सफाई के दौरान गोली लगने से CRPF का जवान घायल हो गया है. राइफल सफाई के दौरान मिस फायर होने से जवान को गोली लगी है. घायल जवान को अस्पताल भेजा गया है. लाभर पिकेट के 239 बटालियन का घायल जवान है. छिपादोहर थाना क्षेत्र के लाभर पिकेट का मामला है.