BIG BREAKING : आरा में निगरानी टीम ने पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद को 10000 रुपये घूस लेते दबोचा
आरा : बड़ी खबर बिहार के आरा से है जहां निगरानी विभाग की टीम ने सदर प्रखंड के पंचायत सचिव जितेंद्र प्रसाद को 10000 रुपयेरिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. पंचायत सचिव पर बर्थ सर्टिफिकेट बनाने के नाम पर घूस मांगने का आरोप है.
विशेष निगरानी इकाई कार्यालय में दिनांक 29.12.25 को यह सूचना प्राप्त हुई थी कि जितेंद्र प्रसाद, पंचायत सचिव, आरा सदर प्रखंड, जिला भोजपुर के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के बदले में ₹10,000/ रिश्वत की मांग की जा रही है. सूचना की जांच और सत्यापन कराया गया तो शिकायत सत्य पाया गया. इसके बाद पुलिस उपाधीक्षक चंद्र भूषण, पुलिस उपाधीक्षक बिंदेश्वर प्रसाद एवं विशेष निगरानी इकाई के अन्य पदाधिकारी तथा कर्मी की एक छापेमारी धावा दल बनाई गई, जिनके द्वारा आज दिनांक 30.12.25 को लगभग 2:30 बजे दिन में जितेंद्र प्रसाद, पंचायत सचिव,आरा सदर प्रखंड, जिला भोजपुर को ₹10000/ रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.