BIG BREAKING : भूअर्जन घोटाले का आरोपी रिटायर अमीन के आवास पर एसीबी कर रही छापेमारी

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

धनबाद: बड़ी खबर धनबाद से जहांसदर थाना क्षेत्र के हाउसिंग कॉलोनी में भूअर्जन घोटाले का आरोपी रिटायर अमीन के आवास पर एसीबी छापेमारी कर रही है.

रिटायर अमीन साधुशरण पाठक धनबाद में हुए भूअर्जन मुआवजा घोटाले के आरोपी हैं. एसीबी के दो डीएसपी व अधिकारियों की टीम साधुशरण पाठक के घर की तलाशी कर रही है. उनके आवास में एसीबी विभिन्न दस्तावेज खंगाल रही है.