BIG BREAKING : बोकरो में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज फिर हो रही मुठभेड़

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

बोकारो: बड़ी खबर बोकारो से जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच आज फिर मुठभेड़ हुई है. जागेश्वर विहार थाना क्षेत्र के तिलैया पंचायत के मोड़ा के हलवे जंगल मुठभेड़ हुआ है.एसपी प्रियदर्शी आलोक ने इसकी पुष्टि की है.सीआरपीएफ,बोकारो पुलिस और झारखंड जगुआर की टीम ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेरा है. बताया जा रहा है कि नक्सली पुलिस फोर्स की घेरे में आ चुकी है. 12 से 14 की संख्या में हथियारबंद नक्सली है.

अपडेट जारी---