BIG BREAKING : चांडिल में झामुमो नेता दिलीप महतो के अपहरण होने की है सूचना, पुलिस सीसीटीवी के जरिये कर रही जांच पड़ताल
सरायकेला : बड़ी खबर सरायकेला से जहां चांडिल थाना क्षेत्र के NH-33 टाटा हाइवे पर एक होटल के सामने से झामुमो नेता दिलीप महतो के अपहरण होने की खबर सामने आ रही है. दिलीप महतो का स्कॉर्पियो वहां होटल के सामने खड़ी है एवं मोबाइल फोन शाम 7:00 बजे से बंद है. घटना से पूरे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में सनसनी है.
बताया जा रहा है कि दिलीप महतो का रहस्यमय ढंग से अपहरण 10 जनवरी को 1 से 2 बजे के आसपास हुई. भाई प्रदीप महतो ने चांडिल थाना में अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आसनबानी नगर पंचायत में कुछ दिन पूर्व दिलीप महतो को पहाड़िया समुदाय के साथ जमीन को लेकर विवाद हुआ था. दिलीप महतो का स्कॉर्पियो गाड़ी टाटा हाईवे होटल के सामने लावारिस हालत में पड़ा हुआ है एवं इनका मोबाइल फोन शाम 7:00 बजे से बंद है. चांडिल पुलिस होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
इस घटना के बाद क्षेत्र के नेता एवं बुद्धिजीवी लोग टाटा हाइवे होटल पहुंचे हैं. वहीं चांडिल पुलिस अब तक इसकी पुष्टि नहीं किया है.
}