BIG BREAKING : चतरा में महिला ने ढाई माह के अपने जुड़वा बच्चों के साथ आग लगा कर की खुदकुशी
चतरा:झारखंड के चतरा जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करिहारा गांव में एक महिला ने अपने दो जुड़वा बच्चे के साथ खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी है.
बताया जा रहा है कि जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के करिहारा गांव22वर्षीय शिवी देवी,पत्नी दिलीप यादव ने अपने ढाई माह के जुड़वा बच्चों के साथ आग लगाकर खुदकुशी कर ली है. इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार,शिवी देवी का पति दिलीप यादव रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता था. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मानसिक तनाव के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया है. हालांकिआत्महत्या के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है. घटना की सूचना मिलते ही एसआई रंजीत कुमार और एएसआई विनोद कुमार तिवारी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने महिला और उसके दोनों शिशुओं प्रियांशु व दिव्यांशु के जले हुए शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पतालचतरा भेज दिया है. इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक का माहौल है.
ग्रामीणों का कहना है कि शिवी देवी पिछले कुछ समय से तनाव में थी.लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि वह ऐसा कदम उठा लेगी. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के पीछे की असली वजह जानने का प्रयास कर रही है. परिजनों और ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित जांच और पीड़ित परिवार को सहायता देने की मांग की है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं महिला किसी तरह के पारिवारिक या सामाजिक दबाव में तो नहीं थी.
चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट---