BIG BREAKING : नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 40 लोगों की मौत, इलाम में 28 लोग मारे गए
नेपाल: पिछले दो दिनों में देश भर में विभिन्न आपदाओं में 40 लोगों की मौत हो गई है,जबकि 13 अन्य बाढ़,भूस्खलन,बिजली गिरने और सड़क दुर्घटनाओं के कारण घायल हो गए हैं.
इसके अतिरिक्त,आपदा से संबंधित घटनाओं में 11 लोगों के लापता होने की सूचना है. एपीएफ की रिपोर्ट के अनुसार अकेले इलाम जिले में बाढ़ और भूस्खलन से 28 लोगों की मौत हो गई है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
एपीएफ के प्रवक्ता शैलेंद्र थापा के अनुसार,इलाम जिले के सूर्योदय नगरपालिका में पांच,इलाम नगरपालिका में छह,देवमाई नगरपालिका में दो,फाक्फोक्थुम ग्रामीण पालिका में एक,मंगसेबुंग ग्रामीण नगर पालिका में तीन,मैजोगमाई ग्रामीण पालिका में आठ और संदकपुर ग्रामीण पालिका में तीन लोगों मौत हुई हैं.
प्रवक्ता थापा के मुताबिक उदयपुर जिले में दो,रौतहट जिले में तीन,रसुवा में चार और काठमांडू में एक की मौत हुई है.
अलग-अलग घटनाओं में खोटांग,भोजपुर,रौतहट और मकवानपुर जिलों में बिजली गिरने से आठ लोग घायल हो गए. इस बीच,पांचथर जिले में एक और भूस्खलन के कारण सड़क दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए हैं.
रक्सौल से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट--