BIG BREAKING : लातेहार में RJD कार्यकारिणी सदस्यों के सम्मेलन में 500 लोगों ने थामा RJD का दामन

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

लातेहार : आज लातेहार में राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यकारिणी सदस्य और कार्यकर्ताओं की बैठक सह सम्मेलन का आयोजन हुआ. सम्मेलन में जिले से करीब पांच सौ लोगों ने राजद का दामन थामा है. सभी ने पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हाथों को मजबूत करने को लेकर प्रतिबद्धता दोहराये.

लातेहार राजद जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव के नेतृत्व में सम्मेलन आयोजित हुआ. जिले से पार्टी के अधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. इधर कार्यक्रम आयोजन को लेकर जानकारी साझा करते हुए जिलाध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि यह सम्मेलन पार्टी की रीढ़ माने जाने वाले तेजस्वी यादव के रांची आगमन को लेकर और कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा हुई. इस दौरान जिले के जनता ने राष्ट्रीय जनता दल पर भरोसा जताये और पांच सौ से अधिक लोगों ने राजद का दामन थामा.


राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव ने कहा कि लातेहार जिला में आने वाले चुनाव में विधानसभा और लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर पुरजोर तरीके से जीत हासिल करने के लक्ष्य से आगे बढ़ रहे हैं. वहीं बताया कि कल मंगलवार को पलामू में प्रमंडलीय बैठक आयोजित है.