BIG BREAKING : अर्घ्य अर्पित कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत 4 घायल

Edited By:  |
Reported By:
big breaking

BUXAR : बक्सर से बड़ी खबर सामने आ रही है।उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में महिला समेत चार लोग घायल हुए हैं।

घटना मुफस्सिल थानाक्षेत्र के बक्सर-चौसा हाइवे पर कृतपुरा के समीप घटी है। सभी अर्घ्य देकर घर वापस लौट रहे थे तभी ये हादसा हुआ। सभी घायल राजपुर के घेवरिया गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घायलों के परिजन छोटू चौहान ने बताया कि छठ घाट से अर्घ्य देकर लौटने के दौरान ये हादसा हुआ। हादसे में उनकी मां गंभीर रुप से जख्मी हुई हैं। इधर सदर अस्पताल इमरजेंसी में मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक गोपाल कृष्णन ने बताया कि सड़क दुर्घटना के सभी जख्मी इलाजरत हैं । एक महिला का हाथ टूट गया हैं अन्य लोग खतरे से बाहर हैं ।