BIG BREAKING : 70 वीं BPSC PT परीक्षा नहीं होगी दोबारा, पटना हाईकोर्ट ने याचिकाओं को किया खारिज
Edited By:
|
Updated :28 Mar, 2025, 03:19 PM(IST)
पटना : 70वीं बीपीएससी सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा की पुनः मांग करने वाले उम्मीदवारों को बड़ा झटका लगा है. पटना हाईकोर्ट ने 70वीं बीपीएससी सिविल प्रारंभिक परीक्षा पुनः कराये जाने सम्बन्धी याचिकाओं को ख़ारिज करते हुए राज्य सरकार और बीपीएससी को बड़ी राहत दी है.
पप्पू कुमार व अन्य की याचिकाओं पर एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ ने इस सम्बन्ध में दायर जनहित याचिका सहित सभी याचिकाओं पर सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रखा था,जिस पर आज यानि शुक्रवार को कोर्ट ने ये फैसला दिया है. ये उन उम्मीदवारों के लिए काफी बड़ा झटका है, जिन्होंने 70वीं बीपीएससी सिविल सर्विसेज प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर पुनः प्रारंभिक परीक्षा कराये जाने की मांग की थी.
पटना से आनंद वर्मा की रिपोर्ट---