BIG BREAKING : मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के आधिकारिक फेसबुक पेज का एडमिन एक्सेस गायब,साइबर थाने में की गई शिकायत

Edited By:  |
big breaking

गिरिडीह : झारखंड के मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के आधिकारिक फेसबुक पेज "Sudivya Kumar Sonu"को हैकरों ने हैक कर लिया है. वहीं इस मामले को लेकर साइबर थाना रांची में आवेदन देकर इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है.

फेसबुक पेज का एडमिन एक्सेस अचानक गायब हो गया, जिससे पेज के संचालन में बाधा आ गई है. पेज एडमिन ओम प्रकाश रमण ने साइबर थाना Ranchi में इस बाबत सन्हा दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि 12 मार्च 2025 की शाम 6 बजे से सभी एडमिन पावर खत्म हो गई है.

ओमप्रकाश रमण ने इस संदर्भ में उचित जांच कर उक्त फेसबुक पेज का एक्सेस वापस दिलाने और इस पेज का अनाधिकृत उपयोग पर रोक लगाने की मांग की है.