BIG BREAKING : गिरिडीह में ACB की टीम ने सीआई सुरेन्द्र यादव और उसके सहयोगी को 6000 रुपये घूस लेते दबोचा
गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां जिले के बेंगाबाद अंचल कार्यालय में जमीन के दाखिल–खारिज के नाम पर रिश्वत मांगने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (धनबाद) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने सीआई सुरेन्द्र यादव को 6000 रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है और उसके सहयोगी दलाल मुकेश कुमार को भी पकड़ा है.
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला जमीन के दाखिल–खारिज से जुड़ा है. जमीन का दाखिल खारिज कराने आये व्यक्ति से सीआई ने काम कराने के बदले 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी. भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी.
एसीबी की टीम ने गुरुवार को अपना जाल बिछाया और अंचल कार्यालय बेंगाबाद परिसर से आरोपियों को परिवादी से 6,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ दबोच लिया. धनबाद एसीबी की टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर सभी प्रक्रिया पूरी कर अपने साथ धनबाद ले गई.