BIG BREAKING : गिरिडीह पुलिस ने पश्चिम बंगाल से डकैती कर भाग रहे अपराधी को वाहन के साथ दबोचा

Edited By:  |
big breaking

गिरिडीह : बड़ी खबर गिरिडीह से है जहां पुलिस ने पश्चिम बंगाल के रानीगंज में जेवर दुकान से लाखों रुपये का जेवर लूट कर भाग रहे 1 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. अपराधी बगोदर जीटी रोड होते हुए सरिया थाना झेत्र के कोयरीडीह जंगल होते हुए चार पहिया वाहन से भाग रहा था. इसी दौरान पुलिस ने पीछा करते हुए मायापुर जंगल के पास उसे पकड़ा.

बताया जा रहा है कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर सरिया बगोदर एसडीपीओ धनंजय कुमार सिंह, सरिया थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह दलबल के साथ स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अपराधियों का पीछा करते हुए मायापुर जंगल के समीप एक अपराधी को धर दबोचा. मामले में सरिया पुलिस ने बताया कि वरीय अधिकारियों के द्वारा सूचना मिली कि बंगाल से जेवरात लूट कर अपराधी भाग रहे हैं. इसको लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी वाहन के साथ दबोचा गया. इसके वाहन से लूट के कुछ जेवरात व अन्य सामान भी बरामद किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आया अपराधी बिहार के गोपालगंज का सूरज कुमार सिंह है. हालांकि उसके कुछ साथी की जीटी रोड में उतरने की बात कही जा रही है. पुलिस अनुसंधान में जुटी है. अनुसंधान के बाद ही कुछ और जानकारी मिल सकती है.