BIG BREAKING : गिरिडीह में अर्द्धसैनिक बलों को ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 1 जवान की मौत, कई घायल

Edited By:  |
big breaking

गिरिडीह : बड़ी खबर झारखंड के गिरिडीह से है जहां जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के घाघरा कॉलेज के समीप अर्द्धसैनिक बलों से लदी बस हादसे का शिकार हो गई है. हादसे में एक जवान की मौत होने की बात सामने आ रही है. वहीं कई जवान घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि बस गिरिडीह से गढ़वा जा रही थी. इसी दौरान यह हादसा हुआ है. घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए बगोदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा, सरिया बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम और बगोदर थाना प्रभारी सुख सागर सिंह सहित कई अधिकारी पहुंचे और घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ विनय कुमार ने बताया कि इस हादसे में 39 जवान घायल हो गए जिसमें 3 की गंभीर स्थिति को देखते हुए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं एक जवान की मौत हो गई है.

}