BIG BREAKING : थाना हाजत में कैदी ने हाथ का नस और गला काटकर खुदकुशी का किया प्रयास, घायल कैदी एमजीएम में भर्ती
                                                                Edited By:
                                                                
                                                                 |
                                                                
                                                        Updated :23 Feb, 2023, 07:47 PM(IST)
                                                                
                                                                        Reported By:
                                                                        
                                                                
                                                            जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से जहां मानगो थाना हाजत में एक कैदी ने हाथ का नस और गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की है. घटना के बाद लोगों ने घायल कैदी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. कैदी की हालत गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि मारपीट और रंगदारी के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. हाजत में बंद करने के बाद आरोपी आत्महत्या करने का प्रयास किया. धारदार हथियार से कैदी ने पहले अपना हाथ का नस काटा. उसके बाद गला काटकर मौत को गले लगाना चाहा. तभी अचानक थाना में मौजूद जवान ने उसे देख लिया और आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
उधर हाजत में आत्महत्या के प्रयास ने कई सवाल खड़ा कर दिया है. अब सवाल यह उठता है कि हाजत में धारदार हथियार कैसे पहुंचा. फिलहाल वरीय अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
