भ्रष्ट सीईओ के कई ठिकानों पर EOU ने मारा रेड : न्यायालय के निर्देश पर हो रही कार्रवाई

Edited By:  |
bhrasht ceo ke kai thikanon par EOU ne mara red

बिहार में भ्रष्‍ट अधिकारियों के खिलाफ EOU की रेड लगातार होती रही है। वहीँ कई भ्रष्‍ट अधिकारी पैसों को ठिकाने लगाने में कामयाब भी हो चुके हैं लेकिन उनके भ्रष्‍टाचार की पोल जमीन-जायदाद खोल दे रही हैं। भ्रष्‍ट अधिकारियों और EOU (आर्थिक अपराध इकाई ) के बीच तू डाल-डाल मैं पात-पात का खेल निरंतर चल रहा है, इसी सिलसिले में आज भोजपुर जिले एक सीईओ के ठिकानों पर रेड की जा रही है।

खबर आ रही है भोजपुर जिले से जहाँ भ्रष्ट सीईओ के ठिकाने पर EOU ने रेड मार दिया है। यह रेड भोजपुर के कोईलवर इलाके के तत्कालीन अंचलाधिकारी अनुज कुमार के पटना और नवादा स्थित ठिकानों पर की जा रही है।

अंचलाधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति मामले में भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। न्यायालय से आदेश मिलने के बाद छापेमारी शुरू की गई है।