आइ हो दादा... : भोजपुरी सॉन्ग पर एक्ट्रेस ने दिखाए जलवे, खूब की मस्ती

Edited By:  |
bhojpuri  gane par actress amrapali dubey ne manaya dhansu reels

DESK : भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे इंडस्ट्रीज की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकाराओं में से एक मानी जाती है। उन्होंने इस इंडस्ट्री को कई ऐसे धमाकेदार गाने और वीडियो सॉन्ग्स दिए हैं, जिसने सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही गर्दा मचा दिया है। वहीं एक्ट्रेस की धाक इन दिनों सोशल मीडिया पर भी नजर आने लगी है।


एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ एक वीडियो साझा किया है जिसमे वो भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के गाने पर धमाल मचाते नजर आ रही हैं । भोजपुरी गाने पर रील्स साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया कि आइ हो दादा... बोला बोला का खायबा ए सइयां ले आईं नमकीन के मिठाइयां.... इस रील्स में आम्रपाली की अदाएं देखने लायक हैं।