बेगूसराय में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता किया शुभारंभ
बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. शहर के गांधी स्टेडियम में आयोजित समारोह में केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने हॉकी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली बेगूसराय की टीम को पुरस्कृत किया. इसके अलावा जिले के कई खिलाड़ियों ने जो राज्य और देश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया और मेडल जीता उन सभी को जिला प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया गया है.
गिरिराज सिंह ने हैंडबॉल खेल प्रतियोगिता में हैंडबॉल फेंक कर इसका शुभारंभ किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का लाइव टेलीकास्ट भी किया गया. इस सांसद खेल महोत्सव में खिलाड़ियों के साथ डीएम समेत अधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी ने सांसद खेल प्रतियोगिता को शुरू किया. यह गांव से लेकर शहर तक बच्चों में केवल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नहीं केवल खेल को खेल के दृष्टि से नहीं बल्कि भारत के चौमुखी विकास में सैकड़ो मेडल तक मेडल के लिए हम लालायित रहते थे. आज मेडल आ रहा है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में खेल में जिस ढंग से प्रोत्साहन दिया गया है.
यह सांसद खेल प्रतियोगिता इसका एक जरिया है. आज बेगूसराय की टीम हॉकी में एक स्थान प्राप्त किया है. ताइक्वांडो में एक स्थान प्राप्त किया. कबड्डी में स्थान प्राप्त किया. क्रिकेट में स्थान प्राप्त किया. हर खेल में दिन प्रतिदिन गांव से लेकर शहर तक खेलो इंडिया सांसद खेल प्रतियोगिता इन सब को एक साथ जोड़कर के देखते हैं. इस बार जिला में जिलाधिकारी से निवेदन है कि हर प्रखंड को एक खेल को प्राथमिकता के आधार पर उस प्रखंड को चुना जाएगा.
इस मौके पर डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव2025का मंत्री के द्वारा उद्घाटन किया गया है. आज गिरिराज सिंह के द्वारा इस गांधी मैदान में समारोह का आयोजन किया गया. उनके निर्देशन में हम लोगों ने यह निर्णय लिया है कल से वृहत स्तर पर खेल का आयोजन करेंगे. खिलाड़ी जब पंचायत से खेल कर प्रखंड और जिला स्तर पर आएंगे तो उन्हें पुरुस्कृत करने का काम किया जाएगा.