बेगूसराय पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : डीएसपी ने हत्या के 21 दिन बाद आरोपी को दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
begusarai police ko mili badi kamyabi

बेगूसराय पुलिस ने 12 वर्षीय बच्ची की हत्या की गुत्थी को आख़िरकार सुलझा ही लिया है। पूरा मामला बेगूसराय के बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना गांव का है जहां बीते 8 नवंबर से लापता रामु तांती की 12 वर्षीय पुत्री का शव 9 नवंबर को गांव के बाहर बगीचे से बरामद किया गया था।

इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश था और करीब 8 घंटे तक एनएच 28 को जाम कर हंगामा किया गया था। वहीँ अब इस मामले का खुलासा करते हुए मुख्यालय डीएसपी निशीत प्रिया ने बताया कि पुलिस ने टेक्निकल और मैनुअल अनुसंधान के बाद आरोपी को धर दबोचा है।

इस मामले में गांव के ही मुर्गा व्यवसाई ललन दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। डीएसपी ने बताया कि तेघरा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। आरोपी का मृतक बच्ची की मां के साथ अवैध संबंध था और घटना से कुछ दिन पूर्व बच्ची ने आरोपी को अपनी मां के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।

इस बात से आरोपी ललन दास काफी डर गया और उसने बच्ची की हत्या कर शव को बगीचे में ही फेंक दिया था। हालांकि इस मामले में मृतिका की मां की कोई भूमिका नहीं मिली है।

}