खुशी में मातम : बेगूसराय में सोमवारी के अवसर पर गंगा नहाने गए दो युवक डूबे. .

Edited By:  |
Reported By:
begusarai me wo yovak kki maut se macha harkamp.

Begusarai:-बड़ी खबर बेगूसराय से हैं..यहां दूसरी सोमवारी को लेकर गंगा स्नान करने के दौरान दो युवक डूब गए हैं.इस हादसे की सूचना के बाद हड़कंप मच गया है.परिजनों का रो-रोकर बुरा हैल है.फिलहाल एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों की तलाश कर रही है।यह हादसा मटिहानी थाना क्षेत्र के चाक गंगा घाट की है।

बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के जिल्ला पूर्नवास निवासी श्याम सुन्दर साह का 23 बर्षीय पुत्र सुकेश कुमार एवं रामाश्रय साह का 22 वर्षीय पुत्र रामबाबू कुमार सोमवारी को लेकर गंगा स्नान करने चाक गंगा घाट गया था। गंगा स्नान के दौड़ान दोनों युवक गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मटिहानी सीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। एसडीआरएफ की टीम दोनों युवकों की तलाश कर रही है। एक साथ एक गांव के दो युवकों की गंगा नदी में डूबने से गांव में जहां मातमी सन्नाटा छा गया है वहीं दोनों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।