बेगूसराय में गरजे सम्राट : केके पाठक को लेकर CM पर साधा निशाना, बिहारी पर अपशब्द बर्दाश्त नहीं

Edited By:  |
Reported By:
begusarai me garje samrat

बेगूसराय : बेगूसराय में बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष नेता सम्राट चौधरी बिहार केके पाठक प्रकरण को लेकर बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा है। साथ ही उपेंद्र कुशवाहा के अमित शाह से डील के सवाल पर कहा कि उपेंद्र कुशवाहा बड़े भाई हैं अगर ऐसा कोई प्रस्ताव उधर से आता है तो उस पर विचार किया जाएगा।

दरअसल सम्राट चौधरी शनिवार को बेगूसराय के परना पंचायत के मुखिया की हत्या के बाद उनके परिजनों से मुलाकात करने के बाद परिसदन में पत्रकारों से बात कर रहे थे। इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहारी अस्मिता और बिहार के अधिकारी को गाली देने वाले को बक्सा नहीं जाएगा। हमारे माननीय विधायक विधानसभा में सवाल को उठाएंगे और मुख्यमंत्री से जानना चाहते हैं बिहारी अस्मिता का क्या हो रहा है अधिकारी गाली दे रहा है उनको तुरंत निलंबन करना चाहिए । नीतीश कुमार में थोड़ा सा भी शर्म बच गया है तो तुरंत उन पर कार्रवाई करनी चाहिए। अब नीतीश कुमार के लिए भारतीय जनता पार्टी में दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है दूसरे पार्टी में क्या होता है उससे हमको कोई मतलब नहीं रहता है।

भाजपा जानती है नीतीश मुक्त बिहार बनाने के लिए आगे बढ़ रही है। उपेंद्र कुशवाहा बड़े भाई हैं दूसरे राजनीतिक पार्टी में काम कर रहे हैं प्रस्ताव आएगा तो विचार करेंगे। सम्राट चौधरी ने बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गया है। नीतीश कुमार का इकबाल खत्म हो गया है नीतीश कुमार के उपर सीएम आ गया है। इनको टाइगर अभी जिंदा है कहा जाता था लेकिन टाइगर बुड्ढा हो गया है। इनका के उपर दूसरा सीएम है जो विदेश में रह रहा है। इनका कमान जब दूसरे के पास चला गया तो इनके राज व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है । नीतीश कुमार को 24 और 25 में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर बिहार से नीतीश कुमार मुक्त बनाने के लिए संकल्प लें चुके हैं।