बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों का तांडव : दुकान पर की अंधाधुंध फायरिंग, शख्स को लगी गोली, गंभीर रूप से जख्मी
बेगूसराय : बड़ी खबर है बेगूसराय से जहां शहर में अपराधियों के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं। उनके मन में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। ऐसा लग रहा है कि अपराधियों के सामने पुलिस पूरी तरह से हथियार डाल चुकी है। अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम दे रहे हैं।
मामला बेगूसराय के एफसीआई ओपी जहां मल्हीपुर चौक पर दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने बिजली दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। इस दौरान बिजली दुकान पर बैठे एक राज मिस्त्री को 5 गोली लग गई। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजमिस्त्री को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां घायल शख्स की हालत स्थिर बनी है।
जानकारी मिल रही है कि बीहट गांव निवासी 38 वर्षीय राजमिस्त्री आज दोपहर मल्हीपुर चौक स्थित मुन्ना कुमार के बिजली दुकान पर बैठा हुआ था तभी पल्सर बाइक से दो बदमाश दुकान पर पहुंचा और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा है इस फायरिंग में राजमिस्त्री गणदोरी दास को कई गोली लग गई। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल गणदोरी दास को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिनदहाड़े हुए इस फायरिंग की घटना से इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। घर वाले किसी से कोई भी दुश्मनी ओर विवाद की बात से इनकार किया है।