बड़ी सफलता : चलकत एरिया कमेटी का एरिया कमांडर विमल लोहरा ने किया सरेंडर
खूंटी : एमसीसीआई माओवादी के खिलाफ झारखंड पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. चलकत एरिया कमेटी का एरिया कमांडर विमल लोहरा उर्फ बिरसा पाहन उर्फ विमल पाहन उर्फ कोका पाहन ने झारखंड पुलिस के आत्मसमर्पण नीति ऑपरेशन नई दिशा के तहत खूंटी में आत्मसमर्पण कर दिया.
विमल लोहरा उर्फ विमल पहन के खिलाफ1दर्जन से अधिक नक्सली हिंसा के मामले विभिन्न थानों में दर्ज है. खूंटी डीसी शशि रंजन, एसपी आशुतोष शेखर और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने एक समारोह में आत्मसमर्पण कर दिया. सरेंडर करने वाले विमल पाहन ने बताया कि नक्सली विचारधारा में बदलाव आ गया है. अब वहां महिलाओं के साथ शोषण और पैसा कमाने का जरिया बन गया है.
नक्सल आंदोलन से जुड़ने के पीछे की कहानी बताते हुए विमल लोहरा ने बताया कि 2012 में पुलिस की मदद करने के कारण माओवादियों ने उसकी पिटाई की थी बाद में कुख्यात कुंदन पाहन को जब इस बात की जानकारी मिली तो वह आया और फिर उसी समय से वह संगठन में शामिल हो गया. खूंटी और अड़की समेत कई थाना क्षेत्र में उसने इस बीच कई नक्सल घटनाओं को अंजाम दिया है.
}